Taking a jibe at Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan’s Jan Ashirwad Yatra, Congress leader Jyotiraditya Scindia said that he is enjoying in his expensive luxurious bus that is worth over a crore and is equipped with all modern facilities. “Shivraj Singh used to use cycle at the time of elections and now he is using such an expensive bus”, Scindia said while addressing the gathering in Damoh.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए सिंधिया ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री...जो कांग्रेस के जमाने में संसद पर धरना करते थे, जो भोपाल में…साइकिल से सीएम हाउस से वल्लभ भवन तक जाते थे, आज तो उड़न खटोले से उड़ते हैं.'कांग्रेस नेता ने कहा, 'जब चुनाव का समय आया, तो शिवराज सिंह जी प्लेन और उड़न खटोले से उतरकर मध्य प्रदेश की अमेरिका जैसी सड़कों पर बस से चल रहे हैं. ये साधारण बस नहीं है. ये करोड़ों की बस है. इसमें आलीशान सोफा सेट लगे हुए हैं. बड़ी टीवी लगी है, ताकि रात को मुख्यमंत्री जी का मनोरंजन हो. मुझे ये समझ में नहीं आता कि ये जन आशीर्वाद लेने जा रहे हैं या देने जा रहे हैं.'